चेन्नई हवाई अड्डे पर करीब दो करोड़ रुपये का सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

चेन्नई: चेन्नई हवाई अड्डे पर खाड़ी के एक देश से पहुंचे दो यात्रियों से तीन किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया है. सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर दोनों यात्री संदिग्ध रूप से घूम रहे थे. 

दोनों ने अपने अंतवस्र्त्र में सोने की चेन और अन्य रूप में सोने को छिपा रखा था. अधिकारियों ने बताया कि दोनों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिगरेट भी बरामद किया गया है.

1962 की संबंधित धाराओं के तहत जब्त किया:
उन्होंने बताया, यात्रियों के पास से करीब 1.83 करोड़ रुपये का 3.42 किलोग्राम सोना और 25 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत जब्त किया गया. अधिकारी ने बताया कि दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.सोर्स-भाषा