जयपुर: जयपुर-फुलेरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी बेपटरी हुई. मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी होने से रेल यातायात प्रभावित हो गया है. आसलपुर-जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशनों के बीच अप लाइन पर हादसा हुआ.
#Jaipur #फुलेरा: मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी होने से रेल यातायात प्रभावित
— First India News (@1stIndiaNews) July 15, 2023
आसलपुर-जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशनों के बीच अप लाइन पर हुआ हादसा, रेलवे प्रशासन ने तुरंत दुर्घटना राहत गाड़ी घटना स्थल पर भिजवाई...#RajasthanWithFirstIndia @NWRailways @RailMinIndia pic.twitter.com/Wlid9aRCGS
रेलवे प्रशासन ने तुरंत दुर्घटना राहत गाड़ी घटना स्थल पर भिजवाई. सूचना पर उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. पुनः रेल यातायात सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. वहीं मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से अनेक रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
अनेक रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित:
गाड़ी संख्या 19735,जयपुर-मारवाड़ रेल सेवा आज रद्द की गई. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर रेल सेवा आज रद्द की गई. गाड़ी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेल सेवा आज रद्द की गई. गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर रेल सेवा आज रद्द की गई. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर रेल सेवा आज रद्द की गई. गाड़ी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर रेल सेवा आज रद्द की गई. गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ़ रेल सेवा कनकपुरा स्टेशन पर रद्द की गई. अब यह रेल सेवा कनकपुरा से सूरतगढ़ के मध्य रद्द रहेगी.