Grammy awards 2024 : शंकर महादेवन,जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने जीते ग्रैमी पुरस्कार

नई दिल्लीः 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy awards 2024) रविवार को लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ. जिसमें शंकर महादेवन,जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते. आपको बता दें कि सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे इस वर्ष कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए. वहीं ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा रहा. 

इंडिया के सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने पुरस्कार अपने नाम किया. जबकि सिंगर माइली साइरस ने अपने करियर का पहला ग्रैमी जीता. इस वर्ष के नॉमिनेशन में इस साल एसजेडए का दबदबा रहा, वो 9 नॉमिनेशन के साथ टॉप पर रही. 

म्यूजिक इंडस्ट्री (music industry) में शानदार परफॉर्मेंस के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा ग्रैमी पुरस्कार (Grammy Award) से कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. फेमस कॉमेडी एक्टर ट्रेवर नोआ ने लगातार चौथी बार ग्रैमी अवार्ड्स को होस्ट किया. इस बीच पॉप सेंसेशन टेलर स्विफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट इस वजह से डाउन हो गई क्योंकि ऐसा कहा गया था कि वो समारोह में एक नए एल्बम का ऐलान करने वाली हैं.