नई दिल्ली: उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है. आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों में से 5 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकी श्रमिकों को बाहर निकालने का काम जारी अभी जारी है.
आपको बता दें कि चारों धामों के यात्रा को जोड़ने वाली इस निर्माणाधीन टनल पर यह हादसा 12 नवंबर को हुआ था. इसके बाद से मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित निकालने के लगातार प्रयास लगातार जारी है.
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 28, 2023
5 मजदूर बाहर निकाले गए, टनल में फंसे 5 कर्मवीरों को बाहर निकाला गया, 17 दिनों के बाद टनल से बाहर आए मजदूर, 12 नवंबर से टनल में...#Uttarkashi #UttarakhandTunnel #UttarkashiRescueOperation #TunnelRescue #FirstIndiaNews pic.twitter.com/biTuGv935E