जयपुर/ जैसलमेर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि कई वस्तुओं पर जीएसटी में कमी की गई है और कुछ प्रमुख क्षेत्रों को राहत दी गई है.
#Jaipur: GST काउंसिल की प्रेस ब्रीफिंग
— First India News (@1stIndiaNews) December 21, 2024
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रहीं प्रेस ब्रीफिंग, कहा-'मैं बड़े संकेत दूंगी निर्णयों के बारे में, 45 वस्तुओं पर.... #RajasthanWithFirstIndia #GST @nsitharaman @GST_Council @rituraj9999 pic.twitter.com/I1BXxJsMQ3
प्रेस ब्रीफिंग की मुख्य बातें:
-45 वस्तुओं पर जीएसटी में कमी: जीएसटी काउंसिल ने 45 वस्तुओं पर टैक्स की दरें घटाकर जनता और कारोबारियों को राहत दी है.
-जीन थैरेपी को मंजूरी: उभरती हुई चिकित्सा पद्धतियों में जीन थैरेपी को जीएसटी में छूट दी गई है.
-रक्षा उपकरणों पर जीएसटी छूट जारी: रक्षा उपकरणों पर पहले से दी जा रही जीएसटी छूट को 2019 के निर्णय के अनुसार जारी रखा जाएगा.
-एक्सपोर्टर्स के लिए राहत: निर्यातकों को राहत देते हुए उनके उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम की गई हैं.
-एटॉमिक ऊर्जा एजेंसी के उपकरणों पर छूट: एटॉमिक ऊर्जा एजेंसी के इंस्पेक्शन से जुड़े उपकरणों पर जीएसटी माफ कर दिया गया है.
-फूड वितरण उत्पादों पर राहत: मुफ्त वितरण के लिए तैयार किए जाने वाले खाद्य उत्पादों पर जीएसटी दरों में कमी की गई है.
वित्त मंत्री ने इन फैसलों को देश की आर्थिक मजबूती और जनता की सहूलियत के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग, निर्यात, चिकित्सा और सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए संतुलित नीति बनाने पर काम कर रही है.
विशेष ध्यान:
इन निर्णयों के बाद उम्मीद है कि व्यापारियों और आम जनता दोनों को जीएसटी का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं, रक्षा और चिकित्सा क्षेत्र को भी इससे नई ऊर्जा मिलेगी. वित्त मंत्री ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में जीएसटी काउंसिल और भी बड़े फैसले ले सकती है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी.