उदयपुर। प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने आज उदयपुर प्रवास के दौरान सिटी स्टेशन पर लगाई गई लिफ्ट, एस्केलेटर, सोलर प्लांट और प्लेटफार्म का लोकार्पण किया। इस मौके पर कटारिया के साथ नगर विकास प्रन्यास के चेयरमैन रविंद्र श्रीमाली, निगम के महापौर चंद्रसिंह कोठारी, विधायक फूलसिंह मीणा, मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला सहित कई लोग मौजूद रहे।
सोलर प्लांट और प्लेटफार्म का लोकार्पण करने के बाद कटारिया ने अधिकारियों से प्लांट के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर रेलवे की ओर से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि पिछले तीन-चार सालों में उदयपुर में रेलवे की ओर से कई ऐसे कार्य करवाए गए हैं, जिससे यहां से संचालित होने वाली ट्रेनों को फायदा हुआ है। साथ ही ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही यात्री भार भी बढ़ा है।
कटारिया ने कहा कि पहले यहां से केवल 7 से 8 गाड़ियां रोजाना जाती थी, लेकिन अब 30 से अधिक गाड़ियां जाने से प्लेटफॉर्म पर प्लेटफॉर्म पर चहल पहल बढ़ गई है और यहां पर लगने वाले वाटर प्लांट से सभी गाड़ियों को लाभ मिलेगा।
इतना ही नहीं, कटारिया ने यह भी कहा कि कुछ ही समय में बिजली की लाइन भी यहां पर आने वाली है, जिससे बड़ी गाड़ियां भी यहां से चल पाएगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु और मनोज सिन्हा का धन्यवाद करते हुए कटारिया ने उदयपुर सिटी रेल्वे स्टेशन पर जो कार्य अधूरे पड़े हैं, उन्हें भी जल्द पूरे करवाने की बात कही।