वाराणसी: काशी विश्ननाथ मंदिर Gyanvapi मस्जिद के वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के लिए यहां की एक अदालत द्वारा गठित आयोग ने अपनी Report बृहस्पतिवार को अदालत को सौंप दी.
सर्वेक्षण कार्य की Report जिला सिविल न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर की अदालत में पेश की:
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने 14, 15 और 16 मई को किए गए सर्वेक्षण कार्य की Report जिला सिविल न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर की अदालत में पेश की.
यादव ने बताया कि अदालत द्वारा हटाए गए अधिवक्ता आयुक्त अजय मिश्रा ने छह व सात मई को की गई Gyanvapi परिसर की सर्वेक्षण Report बुधवार देर शाम अदालत को सौंप दी थी. विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने Report पेश करने के बाद पत्रकारों से कहा कि मैंने 14, 15 और 16 मई की Report अदालत में प्रस्तुत कर दी है. Report में क्या है यह मुझे बताने का अधिकार नहीं है. अब Report पर आगे की कार्यवाही अदालत करेगी. गौरतलब है कि अदालत ने Gyanvapi परिसर में वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के लिये नियुक्त किए गए अधिवक्ता आयुक्त मिश्रा को मंगलवार को पद से हटा दिया था. सोर्स-भाषा