हैरी ब्रूक ने IPL को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद मुश्किल

नई दिल्लीः इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले हैरी ब्रूक का आईपीएल 2023 का पहला सीजन था. खिलाड़ी को हैदराबाद की टीम ने 13.25 करोड़ में खरीदा था. हैरी ने सीजन में अपने बल्ले से एक दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक भी लगाया था. लेकिन इसके बाद खिलाड़ी का पूरा सीजन फ्लॉप रहा. ऐसे में अब खिलाड़ी ने अपने आईपीएल के अनुभव को लेकर बयान दिया हैं. 

खिलाड़ी से जब पूछा गया कि क्या एशेज मानसिक और शारीरिक रूप से थकाउ टूर्नामेंट हैं तो खिलाड़ी ने जवाब देते हुए कहा कि ये दूसरे नंबर पर हैं जबकि पहले नंबर पर आईपीएल लीग हैं. उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियम लीग मानसिक और शारीरिक रूप से थकाऊ और सबसे मु्श्किल हैं. जिसका मैंने सामना किया हैं.
 
आईपीएल में फिका दिखा ब्रूक का रंगः
बता दें हैरी ब्रूक का आईपीएल 2023 पहला सीजन था जिसमें खिलाड़ी को 13.25 करोंड़ रुपये में खरीदा गया. ब्रूक ने सीजन में एक शानदार और ताबड़तोड़ शतकीय पारी भी खेली. लेकिन इसके बाद खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. और महज एक शतक के बाद बल्लेबाज ने महज 190 रन बनाये.