HDFC बैंक ने गोल्डमैन सैक्स को छोड़ा पीछे, मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार

नई दिल्लीः एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड का 40 अरब डॉलर में हुए मर्जर के बाद बैंक ने सोमवार को एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली है. सोमवार को बैंक 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाले बैंकों के वैश्विक क्लब में शामिल हो गया. 

सोमवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 151 अरब डॉलर यानी 12.38 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्य पर कारोबार करते दिखे और यह दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया. बैंक ने इस उपलब्धि के साथ मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ चाइना जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. 

एचडीएफसी ने मॉर्गन स्टेनले को पछाड़ाः
मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो एचडीएफसी बैंक से आगे अब जेपी मॉर्गन (438 अरब डॉलर), बैंक ऑफ अमेरिका (232 अरब डॉलर), चीन की आईसीबीसी (224 अरब डॉलर), एग्रीकल्चरण बैंक ऑफ चाइना (171 अरब डॉलर), वेल्स फार्गो (163 अरब डॉलर) और एचएसबीसी (160 अरब डॉलर) शामिल हैं. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप अब वैश्विक निवेश फर्मो मॉर्गन स्टेनले (143) अरब डॉलर और गोल्डमैन सैक्स (108 अरब डॉलर) से अधिक हो गया है.