जयपुर: दैनिक राशिफल (rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.
मेष(Aries): आज के दिन पिछले कुछ दिनों से चली आ रही फाइनेंसियल समस्याएं खत्म हो सकती है होंगे. धीमी गति से गुजरते दिन के कारन मानसिक तनाव पैदा हो सकता है. लाइफ में कुछ बदलाव और स्थान परिवर्तन आगे हो सकता है. आज के दिन कि सफलता के लिये चावल मूंग का दान करे.
वृष(Taurus): आपने जिस तरह की इमेज लोगों के बीच में बनाई है, उसके बल पर आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. लाभ के नए रास्ते मिलेंगे. लोगों की भावनाएं आपके लिए अच्छी बनी रहेंगी. अपने आप पर भरोसा रखें. आज के दिन की सफलता के लिए तुलसी जी मे जल का अर्ध्य दे और परिक्रमा करे.
मिथुन(Gemini): आप अपनी योग्यता को साबित करने का मौका मिल सकता है, अपने हार्ड वर्क से नेगेटिव इमेज को बदलने में कामयाब हो सकते है. वाणी पर संयम रखें. विवाद होने के भी योग हैं. आज के दिन कि सफलता के लिये वृद्धाश्रम मे दवाइओ का दान करे.
कर्क(Cancer): आज आप अपने बिजनेस या करियर में उलझें रहेंगे. अपने घर परिवार की बेहतरी और अपलिफ्टिंग के मामलों पर आपका ध्यान केंद्रित रहेगा. वाणी पर नियंत्रण न रखा, तो बातचीत में कोई गलतफहमी हो सकती है. आज के दिन कि सफलता के लिये गणेश जी को पिस्ता का भोग लगाएं.
सिंह(Leo): आज आपकी कोई बड़ी परेशानी पैसों से सुलझ सकती है. इनकम के कई रास्ते खुल सकते हैं. आज कामकाज भी ज्यादा हो सकता है. जो स्थिति जैसी है, उसे उसी रूप में स्वीकार करने का मन बनाकर रखें. आज के दिन की सफलता के लिए छोटो बच्चो को अंगूर के फल का दान करे.
कन्या(Virgo): आज कामकाज ज्यादा हो सकते हैं. काम पूरा करने में एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है. आलस्य भी हो सकता है. स्टूडेंट्स के लिए भी एक्स्ट्रा मेहनत वाला दिन है. आप समय और पैसा गंवाने से बचें. आज के दिन की सफलता के लिए दूध में बादाम मिलाकर पिएं.
तुला(Libra): आज नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग अपने कामकाज से संतुष्ट हो सकते हैं. वाद-विवाद में सफलता मिल सकती है. हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. किसी भी कठिन परिस्थिति का व्यावहारिक समाधान निकालने की कोशिश करें. आज के दिन की सफलता के लिए हरे मूंग भगवान गणेश जी को अर्पण करके दिन की शुरुआत करे.
वृश्चिक(Scorpio): आज के दिन परिस्थिति आपके अनुकूल नहीं होगी. आप किसी स्थिति पर भावनाओं में बहकर कोई प्रतिक्रिया न दें. जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करेंगे, तो आपके लिए समस्याएं पैदा हो सकती है. आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों को दाना खिलाये
धनु(Sagittarius): आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. कार्यस्थल पर आप मन लगाकर मेहनत करेंगे. आपको मदद, तारीफ, जिम्मेदारी, पहचान सब मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए भी समय ठीक-ठीक रहेगा. आज के दिन की सफलता के लिए प्रातः गायत्री मन्त्र का जाप करके दिन की शुरुआत करे.
मकर(Capricorn): आज अपने कामकाज में सुधार और विचार करने का दिन है. नौकरी और बिजनेस में किसी निवेश, लेन-देन या फैसले को लेकर आपकी टेंशन बढ़ सकती है. किसी की बात का उलटा जवाब नहीं दें. आज के दिन की सफलता के लिए पितरो की आरधना करके दिन की शुरुआत करे.
कुंभ(Aquarius): आज करियर से जुड़े कुछ संवेदनशील फैसले भी लेने पड़ सकते हैं. निवेश के मामलों में सावधानी रखें. अपने फैसले पर भरोसा रखें. अपने लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी और मेहनत की आवश्यकता है. आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिला कर दिन की शुरुवात करे.
मीन(Pisces): आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. जो फैसला आज होगा, उसका असर भी आप पर लंबे समय तक हो सकता है. आज नौकरीपेशा लोग और बिजनेस वालों के लिए अच्छा दिन है. आज के दिन की सफलता के लिए भगवान गणेश जी की आरधना करे.