जयपुर: दैनिक राशिफल (rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.
मेष(Aries): आज सकारात्मक रहें और हर मामले पर खुले दिमाग से विचार करने के लिए तैयार रहें. सफ़लता कदम चूमेंगी. आज के दिन की सफलता के लिए हनुमान मंदिर के पुजारी को मीठी रोटी और लाल कपड़ा दान करें.
वृष(Taurus): रुकावटें और अनसुलझे मामलों को छोड़कर आज आगे बढ़ने की कोशिश करें. कामकाज से जुड़े नए आइडियाज मिल सकते हैं. आज के दिन की सफलता के लिए बिल्वपत्र के पौधे की पूजा परिक्रमा करे.
मिथुन(Gemini): आज कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनने की संभावना है. कोई बड़ा वादा या फैसला भी आज करने से बचें. बातचीत में सावधान रहना होगा. आज के दिन की सफ़लता के लिए हनुमान मंदिर में इत्र लगा गुलाब का पुष्प अर्पण करे.
कर्क(Cancer): आज कार्यक्षेत्र में समय आपके फेवर में हो सकता है. अपनी इमेज और व्यक्तित्व को लेकर सावधान रहे.वाहन चलाते समय सावधानी रखें. आज के दिन की सफलता के लिए किसी भी मंदिर में रुई, घी और मिश्री दान दें.
सिंह(Leo): आज बड़ी प्लानिंग करने और फैसले लेने के लिए दिन अच्छा है. धन कमाने के कई प्रपोसल आपको मिल सकते है. आज के दिन की सफलता के लिए रोटी पर नमक और सरसों का तेल लगाकर कौवों को खिलाएं.
कन्या(Virgo): आज के दिन बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना बन रही है. जल्दबाजी में कुछ गलत फैसले भी आप ले सकते हैं. आज के दिन के सफलता के लिए अपने पितरों के तस्वीर के समक्ष देशी घी का दीपक जलाये.
तुला(Libra): बिजनस फील्ड में अच्छा रहेगा, कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट धन कमाने का स्रोत मिल सकता है. यदि आप कार्यक्षेत्र में ज्यादा उलझनें महसूस कर रहे हों तो उसके लिए भी आपका रास्ता साफ होने जा रहा है.आज के दिन की सफलता के लिए बंदरो को गुड़ चना खिलाये.
वृश्चिक(Scorpio): आज आप कुछ ऐसे कामों की प्लानिंग करे जिनसे आपको सक्सेस मिल सकती है. कामकाज, बिजनेस से जुड़े लोगों निश्चित तौर पर कुछ फायदा होगा. पीपल के पेड़ के नीचे पीली मिठाई के साथ पीला फूल रखें और घी का दीपक भी लगाएं.
धनु(Sagittarius): काफी लंबे अर्से के बाद आज का दिन सुख प्रदान करने वाला रहेगा आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिल सकता है. नए अवसरों पर विचार करें. उलझे हुए मैटर्स आज सुलझ सकते है. आज के दिन के सफलता के लिए माता-पिता की परिक्रमा करके घर से निकलें.
मकर(Capricorn): आज आपको हर काम सावधानी से करना चाहिए. कोई आपको ब्लेम भी कर सकता है. वाहनों से भी आपको सावधान रहना होगा. चली आ रही पुरानी परेशानियों पर नए सिरे से विचार करना होगा. आज के दिन के सफलता के लिए बूंदी के लड्डू बच्चो में बांटे.
कुंभ(Aquarius): आज किसी भी तरह का एक्स्पेरीमेंट, प्रयोग करते से बचे. ज़्यादा जल्दबाजी, उतावलापन, जोख़िम उठाने की प्रवत्ति, ओवर कॉन्फिडेंस से अपने आप को दूर रखने का प्रयास करे. आज के दिन के सफलता के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करे.
मीन(Pisces): आज सोच और व्यवहार को संतुलित रखने की कोशिश करें. किसी पर ज्यादा भरोसा करना और डिपेंड रहना आपके लिए ठीक नहीं है. आज के दिन की सफलता के लिए हल्दी मिश्रित दूध का सेवन अवश्य करे.