मुंबई : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है और इसके जरिए सलमान खान अपनी ओटीटी जर्नी शुरू करने जा रहे हैं. शो से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट लगातार सामने आ रही है और अब घर के अंदर की झलक सामने आई है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.
Breaking #BiggBossOTT2 Full House Video, Here the Glimpse of #BiggBossOTT house pic.twitter.com/D3oGIeYM8f
— The Khabri (@TheKhabriTweets) June 15, 2023
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के हाउस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घर के अंदर की झलक दिखाई दे रही है. जिस तरह से बिग बॉस के टीम वर्क घर को बनाने में करोड़ों रुपए लगते हैं उसी तरह से इस घर को बनाने में भी मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
First look of Bigg Boss OTT 2 house pic.twitter.com/B7GrDYecJg
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 15, 2023
इस सीजन की टीम काफी कलरफुल दिखाई दे रही है बड़े बड़े अक्षरों में बिग बॉस ओटीपी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है और अल्फाबेट्स लिखे हुए कुशन जगह-जगह पड़े हुए हैं. बेडरूम में रेड कलर का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है और पूरे घर में फैंसी लाइट लगाई गई है.
The highly anticipated promo video of the #BiggBossOTT2 house has been released.pic.twitter.com/F5kvXjkgA8
— ➢ Iᴍᴍᴏʀᴛᴀʟ 👑 (@SavageBoyBunty) June 15, 2023
किचन से लेकर बेडरूम और बाथरूम सब कुछ बहुत सुंदर है बेडरूम में चेहरे बनाए गए हैं और बताया जा रहा है कि एक-एक कर घर के सभी एरिया ओपन होंगे और फिलहाल कुछ सीक्रेट रखने की तैयारी की जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई घर के अंदर की तस्वीरों ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.