जयपुर: राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा के दादी के फाटक के पास एक टैंट के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसमान में धुंए का काला गुब्बार छा गया. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंची. शुरुआती जांच में सामने आया कि गोदाम के पास में लगे बिजली के पोल में शार्ट सर्किट होने के बाद गोदाम में आग लग गई.
16 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू:
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दादी का फाटक इलाके में नारायण नगर कॉलोनी में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग काफी भीषण हो गई हो गयी थी, जिसके चलते करीबन 16 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के दौरान हवा तेज थी, जिसके चलते आग तेज गति से पूरे गोदाम में फैल गई. रिहायशी इलाका होने की वजह से आसपास के रहने वाले लोगों को भी घरों से बाहर निकाल लिया गया.
रिहायशी इलाके में गोदाम:
आग से निकल रहे इस धुंए की वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. कॉलोनी वासियों का आरोप है कि काफी शिकायतें करने के बावजूद भी लंबे समय से प्रशासन रिहायशी इलाके में गोदाम होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था. जिसका खामियाजा आज सभी कॉलोनी वासियों को भुगतना पड़ा.
... संवाददाता सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट