IAS-IPS Transfer list: चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने किए 20 IAS और 20 IPS के ट्रांसफर, जानिए क्या रहा सूची में खास

जयपुर: सोमवार को देर रात जारी सूची में 18 IAS के तबादले और दो APO IAS की पोस्टिंग हुई. वहीं IPS की सूची में 8 अधिकारियों के RPS से IPS बनने पर प्रमोशन पोस्टिंग और एक एपीओ IPS को पोस्टिंग दी गई जबकि 11 IPS के तबादले किए गए. 

यह रहा सूची में खास:- 
- अंतर सिंह नेहरा के VRS लेने के बाद जयपुर संभागीय आयुक्त पद का बड़ा जिम्मा आरुषि मलिक को दिया गया है.
- वहीं परिवहन आयुक्त पद पर 1 साल और 5 महीने रहने के बाद कल स्वामी का तबादला हो गया तो डॉक्टर मनीषा अरोड़ा को परिवहन आयुक्त की बड़ी जिम्मेदारी दी गई.
- इसी तरह संदेश नायक 11 महीने रहे खान निदेशक के पद पर और अब राजफेड MD पद पर हुआ तबादला
- कुल मिलाकर 5 जिलों में किए कलेक्टर इधर उधर. 
- पुराने और नए दोनों जिलों में लगाए गए कलेक्टर
- नए जिलों में जहां केकड़ी और खैरथल में बदले  कलेक्टर तो पुराने जिलों में टोंक, चित्तौड़गढ़ और झुंझुनूं में अब नए हाथों में जिले की कमान
- विश्वमोहन शर्मा को जहां मिलीं केकड़ी की कलेक्ट्री तो पूर्व में सीएमओ में संयुक्त सचिव रहे हनुमानमाल ढाका को दिया खैरथल कलेक्ट्री का जिम्मा
- पुराने जिलों में प्रमोटी IAS बचनेश अग्रवाल का कद बढ़ाते हुए उन्हें झुंझुनूं की दी कलेक्ट्री
- खुशाल यादव संभाल रहे थे यह जिम्मा, अब वे संभालेंगे ऊर्जा में संयुक्त सचिव का पद
- तो ओमप्रकाश बैरवा को दिया टोंक कलेक्टर पद का जिम्मा
- जहां चिन्मयी गोपाल रहीं करीब ढाई साल 
- अब उन्हें रूड़ा जयपुर में बनाया एमडी
- वहीं गौरव अग्रवाल को लंबे अरसे बाद मिला अच्छा पद 
- अभी तक कृषि आयुक्त पद पर थे वे और अब मिली चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री
- अक्तूबर तक अपना मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम संभालेंगे जिसके बाद ही रिलीव होकर संभाल सकेंगे नई जगह कार्यभार.
- खजान सिंह ढाई माह रहे OSD, तो दो माह में ही निवृत्त हुए कलेक्ट्री पद से
- केकड़ी कलेक्टर पद से अब उनका कर बोर्ड, अजमेर में सदस्य पद पर हुआ तबादला   
- इसी तरह ओमप्रकाश बैरवा  भी खैरथल में करीब ढाई माह रहे ओएसडी और करीब दो माह रहे कलेक्टर
- छोटे जिले में ही सही, एक बार कलेक्ट्री मिलने का हुआ मंसूबा पूरा

वहीं IPS की सूची में 8 आरपीएस को IPS मिलने पर प्रमोशन पोस्टिंग मिली तो कुल मिलाकर 6 जिलों में SP की तबादला/ पोस्टिंग की गई. इनमें दूदू,शाहपुरा,गंगापुर सिटी और केकड़ी जिला शामिल है. सूची में 4 अधिकारियों को पुलिस उपायुक्त स्तर की और 1 सहायक पुलिस अधीक्षक और 2 उप महानिरीक्षकों को पोस्टिंग दी गई है.