जोधपुर। निलम्बित आईएएस निर्मला मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से आज भी राहत नही मिली है। जस्टिस विनीत माथुर की एकलपीठ में आज जमानत याचिका सूचीबद्ध थी, लेकिन अधिवक्ताओे के न्यायिक कार्य बहिष्कार के चलते मीणा के पति पवन मित्तल पिछली तीन सुनवाई से कोर्ट में स्वयं ही पैरवी कर रहे है।
गौरतलब है कि आज उम्मीद थी कि उनको जमानत मिल जायेगी, लेकिन जस्टिस माथुर की एकलपीठ ने उनकी सुनवाई से ही इंकार कर दिया। ऐसे में आज मीणा को जो उम्मीद थी वो एक बारगी फिर निराशा में बदल गई।