जयपुरः जयपुर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार से पाली, पिपलिया कलां और जोधपुर में तीन समूहों के ठिकानों पर सर्च हो रहा है. तीनों शहरों में सभी 17 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. जिसमें अब तक कुल 3 करोड़ से पार की नकदी और करीब 11 करोड़ रुपए मूल्य की ज्वैलरी बरामद की जा चुकी है. फिलहाल छापेमारी जारी है. हालांकि कुछ ठिकानों पर आयकर छापेमारी आज समाप्त हो सकती है.
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा कार्रवाई कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टैक्सटाइल डाइंग और प्रिंटिंग कारोबार से जुड़े गोगड़ समूह, पिपलिया कला के प्रेम केबल्स और पीजी फाइल्स समूह, पैकेजिंग मैटेरियल निर्माता उमा पॉलीमर्स समूह पर आयकर छापेमारी में अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है. निवेश से संबंधित दस्तावेजों से प्रोपर्टी में काली कमाई के राज खुलेंगे.
करीब 200 आयकर कर्मचारी अधिकारी और पुलिसकर्मी की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है. बतां दें कि अभी तक कुल 3 करोड़ से पार की नकदी और करीब 11 करोड़ रुपए मूल्य की ज्वैलरी बरामद की जा चुकी है. जबकि फिलहाल छापेमारी का क्रम जारी है.