नई दिल्ली: भारत ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार को यहां सकारात्मक शुरुआत करते हुए एक स्वर्ण पदक सहित चार पदक जीते.
लंबी कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता:
आरती ने सुबह के सत्र में लड़कियों की पांच किमी पैदल चाल में कांस्य पदक के साथ भारत के पदकों का खाता खोला. इसी स्पर्धा में भारत की खुशबू यादव चौथे स्थान पर रहीं. शाम के सत्र में भारतीय एथलीटों ने ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीते. भारत ने लड़कियों की लंबी कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता.
भारत ने लड़कों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीता. प्रियांशु ने हमवतन राहुल को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला. प्रियांशु ने तीन मिनट 57.37 सेकेंड का समय लिया जबकि राहुल तीन मिनट 59.43 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. लंबी कूद स्पर्धा में मुबासिना मोहम्मद ने 5.90 मीटर की कूद के साथ भारत के लिए चौथा पदक जीता.
400 मीटर के शुरुआती दौर में सबसे तेज महिला धावक रहीं:
भारत की नेहा यादव लड़कियों की तार गोला फेंक स्पर्धा में 52.91 मीटर के समय के साथ चौथे स्थान पर रहीं. भारत की रेजोआना मलिक 400 मीटर के शुरुआती दौर में सबसे तेज महिला धावक रहीं. उन्होंने 53.65 सेकेंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई. लड़कों की 400 मीटर स्पर्धा में नवप्रीत सिंह और शरण मेघावर्णम भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. सोर्स-भाषा