Asian Games: भारत ने घुड़सवारी में रचा इतिहास, 41 साल के सूखे को खत्म कर गोल्ड मेडल किया अपने नाम

नई दिल्लीः एशिय़न गेम्स में भारत ने इतिहास रचते हुए घुड़सवारी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. ये भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है. टूर्नामेंट में भारत की ओर से सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हदय सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही घुड़सवारी में 41 साल का सूखा भी खत्म हो गया है. 

मुकाबले में भारत ने 209.205 पॉइंट के चलते पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. जिसमें दिव्यकीर्ति 68.171, हदय 69.911 और अनुश के 71.088 पॉइंट शामिल है. जबकि 4.5 पॉइंट पीछे रहने के चलते चीन को सिल्वर मेडल के साथ खुश होना पड़ा है. 

क्रिकेट और एयर राइफल में भी जीत चुका भारत गोल्डः
इससे पहले भारत दो और गोल्ड जीत चुका है. जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 19 रनों से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. टूर्नामेंट में भारत की ओर से एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रूद्रंकेश पाटिल और दिव्यांश सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाया है.