भारत ने स्पेशल Olympic विश्व खेलों का अंत 76 स्वर्ण सहित 202 पदक के साथ किया

बर्लिन: भारत ने यहां स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में अपने अभियान का अंत 76 स्वर्ण सहित 202 पदक के साथ किया. रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारतीय एथलीटों ने ट्रैक स्पर्धाओं में दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक से कुल छह पदक जीते. 

आंचल गोयल ने महिलाओं की लेवल बी 400 मीटर दौड़ और रविमति अरुमुगम ने महिलाओं की लेवल सी 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते. भारत ने इन खेलों में 76 स्वर्ण, 75 रजत और 51 कांस्य पदक जीते. भारतीय दल में 198 खिलाड़ी और यूनीफाइड साझेदार शामिल थे जिन्होंने 16 खेलों में हिस्सा लिया. सोर्स भाषा