IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच मैच आज, अश्विन समेत इन दो बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

नई दिल्लीः इन दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड वार्म अप मैच खेले जा रहे है, जिसमें आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन के सामने भारत का ये पहला वार्म अप मैच रहने वाला है. जहां भारतीय टीम अहम बदलाव के साथ देखने को मिल सकती है. 

टूर्नामेंट से पहले दोनों ही टीमों के बीच काफी अहम रहने वाला है. जहां एक ओर डिफेंडिंग चैंपियन अपने पहला मैच जीत कर टूर्नामेंट में दमदार दावेदारी पेश करना चाहेगी. तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का स्वाद चख कर आ रही भारतीय टीम कमबैक करने की कोशिश करेगी. 

ऐसे में एक नजर टीम पर डाले तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरेंगे. विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. जबकि टीम के लिए परेशानी का कारण बनी हुई नंबर-4 पोजिशन पर केएल और अय्यर नजर आ सकते है. इसके अलावा निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जड़ेजा टीम की कमान संभालेंगे. गेंदबाजी में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम में शामिल हो सकते है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.