IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप की उम्मीदों पर भारत को लगा झटका, बारिश के बादल मुकाबले में दे सकते है दस्तक

नई दिल्लीः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सीरीज का अंतिम मैच खेला जानाा है. मुकाबला राजकोट के स्टेडियम में भारतीय समयनुसार 1ः30 बजे शुरू होगा. जहां पिछले दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. लेकिन इससे पहले दोनों ही टीमों के लिए अच्ची खबर नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के बादल मैच में खलल पैदा कर सकते है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट में आज बारिश की संभावना है. दिन में 12 बजे के करीब 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है. इसके बाद मिड मैच तक ये करीब 20 प्रतिशत ही रह जायेगी. हालांकि उसके बावजूद भी पूरे दिन बादल छाए रहने की आशंका जतायी जा रही है. जो कि मैच में कहीं ना कहीं खलल पैदा कर सकते है. 

बारिश के बादल ना सिर्फ मैच का रंग फिका कर देंगे बल्कि ये भारतीय टीम की उम्मीदों पर भी पानी फेर सकते है. पिछले दो मुकाबले जीत चुकी टीम इंडिया सीरीज में क्लीव स्वीप के कगार पर खड़ी है. ऐसे में अगर ये मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो इसका नुकसान भारत को झेलना होगा. और 2-0 से ही सीरीज को खत्म करना पड़ेगा. 

भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नेस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, गैलन मैक्सवेल, पैट कमिंस कैमिरुन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा, सीन एबॉट.