Asian Para Games 2023: एशियन पैरा गेम्स में भारत ने लहराया परचम, जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल किया हासिल

Asian Para Games 2023: एशियन पैरा गेम्स में भारत ने लहराया परचम, जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल किया हासिल

नई दिल्लीः एशियन पैरा गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा लगातार जारी है. एशियन गेम्स के बाद अब देश इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक मेडल अपने नाम कर रहा है. भारत ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. 

अंतिल ने 72. 29 का थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है इसके साथ ही उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. उनके नाम 70.83 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज था जो उन्होंने पेरिस में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था. जबकि भारत के ही पुष्पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज जीता. 

भारत सूची में छठे नंबर पर मौजूदः
जिसके चलते अब तक भारत के खाते में कुल 64 मेडल जुड़ गये है. जिसमें 15 गोल्ड, 20 सिल्वर, और 29 ब्रांज मेडल शामिल है. एशियन पैरा गेम्स 2023 की प्वाइंट्स टेबल में भारत छठें स्थान पर मौजूद है. 

भारत से ऊपर उजबेकिस्तान है जिसने अभी तक में 17 गोल्ड, 17 सिल्वर और 21 ब्राउंज मेडल के साथ कुल 55 मेडल जीते हैं. वहीं इस लिस्ट में नंबर-4 पर थाईलैंड है जिसने 20 गोल्ड, 13 सिल्वर और 30 ब्राउंज मेडल के साथ कुल 63 मेडल जीते है. एशियन पैरा गेम्स 2023 की मेडल टैली में तीसरे नंबर पर जापान की टीम मौजूद है जिसने अभी तक में कुल 20 गोल्ड, 21 सिल्वर, और 28 ब्राउंज मेडल समेत कुल 69 मेडल्स पर अपना कब्जा किया है. इस लिस्ट में जापान ऊपर यानी मेडल्स टैली में दूसरे नंबर पर ईरान की टीम है, जिन्होंने 24 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्राउंज मेडल समेत कुल 73 मेडल्स जीते हैं.

मोदी ने दी खिलाड़ियों को बधाईः
एशियन पैर गेम्स में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हे निंरतर अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है.