Asian Games: भारत ने वुशु के फाइनल मुकाबले में बनाई जगह, वियतनाम को हरा छठे गोल्ड की ओर बढ़ाया कदम

नई दिल्लीः भारत ने वुशु के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है. भारत की ओर से रोशिबिना नाओरेम देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल की ओर कदम बढ़ाया है. रोशिबिना ने वियतनाम की खिलाड़ी को हरा कर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की है. इसके बाद अब भारत के पास एक और गोल्ड मेडल का मौका बन गया है. 

इससे पहले आज भारत दो गोल्ड मेडल जीत चुका है. पहला 25 मीटर में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदमा सांगवान की तिकड़ी ने कमाल दिखाते हुए गोल्ड जीता है. वहीं दूसरा 50 मीटर शूटिंग रेंज में गोल्ड मेडल जीता है. भारत की ओर से सिफ्ट कौर ने पहली पोजिशन पर रहते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है. 

इससे पहले तीन और मेडल जीत चुका भारतः
टूर्नामेंट में ये भारत का चौथा गोल्ड मेडल है. इससे पहले भारत घुड़सवारी में में गोल्ड मेडल जीत चुका है. जिसने रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश के लिए 41 साल के सूखे को भी खत्म किया है. जबकि महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाप 19 रनों से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता है. वहीं टूर्नामेंट में देश के लिए पहला मेडल 10 मीटर एयर राइफल में आया था.