IND vs NED: वर्ल्ड कप की अंतिम टक्कर में भारत-नीदरलैंड होगी आमने सामने, अजेय रण पर सवार टीम इंडिया सफर को रखना चाहेगी बरकरार

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल 45वां और आखिरी मैच खेला जाना है. जहां भारत और नीदरलैंड आमने सामने होगी. मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक ओर जहां टेबल टॉप टीम भारत होगी तो वहीं दूसरी ओर नीचले क्रम की नीदरलैंड सामने होगी. हालांकि दोनों ही टीमें टूर्नामेंट को लेकर स्थिति स्पष्ट कर चुकी है. भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है जबकि नीदरलैंड 6 हार के साथ टूर्नामेंट में अपने सफर पर पूर्ण विराम लगा चुकी है. 

ये मुकाबला टूर्नामेंट का अंतिम और दोनों टीमों के लिए 9 वां मुकाबला होने वाला है. ऐसे में अगर अभी तक के सफर में एक नजर डाले तो भारत ने अभी तक कुल 8 मैच खेले है. जिसमें टीम ने सभी मैचों में जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम अंक तालिका में नंबर-1 की पोजिशन पर बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड की टीम 8 में से 6 मुकाबलों में हार के साथ अंक तालिका में 10वें नंबर पर बनी हुई है. लिहाजा कहा जा सकता है कि मुकाबले में महज औपचारिकताओं को पूरा किया जायेगा. 

वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर. 

वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीमः
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, विक्रमजीत सिंह, शारिज़ अहमद, नूह क्रोज़.