Asian Games: टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में भारत ने दर्ज की जीत, चीन को हरा सेमिफाइनल में पक्का किया मेडल

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस के महिला डबल्स इवेंट के सेमिफाइनल में एंट्री कर ली है. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की जोड़ी ने जीत हासिल करते हुए मेडल की ओर एक कदम बढ़ाया है. भारत की ओर से सुतीर्था और अहकिया की जोड़ी ने चीन की मेंग और यिडी को 11-5, 11-5, 5-11 और 11-9 से मात देते हुए सेमीफाइनल में पक्की की है. 

इसके साथ ही भारत ने टेबल टेनिस में अपना मेडल पक्का कर लिया है. क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की जोड़ी सुतीर्था और अहकिया की जोड़ी ने चीन की मेंग और यिडी को 11-5, 11-5, 5-11 और 11-9 से हराते हुए सेमिफाइनल में जगह बनाई है. 

भारत के खात में आये 10 गोल्डः
मौजूदा वक्त में भारत महिला क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीत चुका है. दूसरा 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. तीसरा 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत गोल्ड अपने नाम कर चुका है. चौथा घुड़सवारी में भारत ने गोल्ड दिलाया है. इसके आलावा भारत ने 6 और स्वर्ण पदक जीत चुका है