IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने रखा 411 रन का बड़ा लक्ष्य, कोहली बने वर्ल्ड कप के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

नई दिल्लीः नीदरलैंड के खिलाफ भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. तूफानी पारी के बदौलत ही खिलाड़ी  ने वर्ल्ड कप खास मुकाम हासिल किया है. कोहली ने 56 गेंद में 51 रन लगाये जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. नीदरलैंड्स के खिलाफ एक अर्धशतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटर डीकॉक और न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र को भी पीछे छोड़ दिया है. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें 99.00 की औसत, और 88.52 की स्ट्राइक रेट से 594 रन बना दिए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. 

विराट के बिल्कुल पीछे साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का नाम है. जिन्होंने 4 शतकों के साथ कुल 591 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का नाम मौजूद हैं, जिन्होंने अभी तक के कुल 9 वर्ल्ड कप मैचों में 3 शतकों की मदद से कुल 565 रन बनाए हैं. वहीं, इस तीनों के बाद इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एक और भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने अभी तक में 55 से ऊपर की औसत और 121 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 503 रन बनाए हैं. 

गौरतलब है कि भारत-नीदरलैंड के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. जहा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 410 रन बोर्ड पर लगाये. जिसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का तूफानी शतक शामिल रहा. अय्यर ने 128 और राहुल ने 102 रन की शतकीय पारी खेली.