IND vs SL: एशिया कप फाइनल में भारत-श्रीलंका आमने सामने, अक्षर पटेल समेत इन खिलाड़ियों के बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

नई दिल्लीः 30 अगस्त से शुरू हुआ एशिया कप 12 मैचों के बाद अब फाइनल मुकाबले पर आ गया है. अब खिताबी मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. जहां भारतीय टीम कुछ अहम बदलाव के साथ नजर आ सकती है. पिछला मुकाबला हार कर आ रही टीम खिताबी मुकाम पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है तो आइये जानते है क्या हो सकती है टीम इंडिय़ा की प्लेइंग इलेवन.

टीम में पहला और बड़ा बदलाव नजर आता है वो अक्षर पटेल है. दरअसल खिलाडी़ को लेकर खबर सामने आयी थी कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अक्षर चोटिल हो गये है ऐसे में टीम अक्षर की जगह सुंदर को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल कर सकती है. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ रेस्ट पर रहे विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या टीम में वापसी करेंगे. 

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और गिल टीम में ओपनिंग देते नजर आयेंगे. जबकि विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे. इसके बाद मिडिल आर्डर की बात करें तो इसमें केएल राहुल बतौर विकेटकीपर शामिल हो सकते है. जो नंबर चार की भी भरपाई करेंगे. किशन नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है. वहीं निचले क्रम की बात करें तो हार्दिक पांड्या और  रवींद्र जडेजा नजर आ सकते है. इसके अलावा गेंदाबाजी में कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नजर आ सकते है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.