IND vs BAN: बांग्लादेश को पटखनी देकर भारत को होगी चौथी जीत की तलाश, जानें हेड टू हेड की रेस में कौनसी टीम आगे

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज 17 वां मुकाबला खेला जाना है. जिसमें भारत-बांग्लादेश की बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है. मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी भिडंत होगी. जिसको लेकर किसी भी टीम का पलड़ा भारी नहीं बताया जा सकता है. क्योंकि इससे पहले हुए दो मैचों में उलटफेर ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. लिहाजा बांग्लादेश के सामने भारत भी एक मजूबत सोच के साथ मैदान पर उतरेगी. 

ऐसे में अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमें वर्ल्ड कप में चार बार आमने सामने हो चुकी है जिसमें से तीन मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है. जबकि एक मुकाबले में बांग्लादेश सफल रही है. वहीं ओवरऑल भारत-बांग्लादेश के बीच 40 वनडे मैच खेले जा चुके है. भारत ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की  है. बांग्लादेश ने 8 मुकाबलों को अपने नाम किया है. और 1 बेनतीजा रहा है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग  इलेवनः
शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.