Asian Games: एशियन गेम्स में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, स्क्वैश डबल्स में मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज कर पदक किया अपने

Asian Games: एशियन गेम्स में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, स्क्वैश डबल्स में मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज कर पदक किया अपने

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीता है. टूर्नामेंट में भारत ने स्क्वैश डबल्स में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारत की ओर से दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने मलेशिया को शिकस्त देते हुए पदक हासिल किया है. भारत का 12वें दिन का ये दूसरा गोल्ड मेडल है. जबकि ओवर आल 20वां गोल्ड के साथ कुल 83 मेडल खाते में जुड़ गये है. जिसमें 20 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रांज मेडल शामिल है. 

भारत ने स्क्वैश डबल्स में कमाल दिखाते हुए मेडल जीता. भारत की ओर से दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने मलेशिया बिंती अजमा और मोहम्मद साफिक के खिलाफ जबरदस्त खेल के साथ 11-10 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत के खाते में ये 20वां मेडल है. जबकि 12वें दिन का दूसरा गोल्ड हासिल किया है.

आर्चरी में भी भारत ने लहराया परचमः
इससे पहले आर्चरी राउंड में भारत की ओर से ज्योति सुरेखा, अदिति गोपिचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने कमाल दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. भारत ने चीन  के खिलाफ 230-219 से जीत दर्ज की. इस तरह चीन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.