Asian Games 2023: मेंस कबड्डी में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, ईरान के खिलाफ 33-29 से दर्ज की जीत

Asian Games 2023: मेंस कबड्डी में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, ईरान के खिलाफ 33-29 से दर्ज की जीत

नई दिल्लीः भारतीय मेंस कबड्डी टीम ने ईरान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत ने 33-29 से मैच को अपने नाम किया है. इसके साथ ही भारत के खाते में 28 मेडल जुड़ गये है. इस तरह ओवरऑल 104 मेडल भारत की झोली में आ गये है. जिसमें 28 गोल्ड, 35 सिल्वर और 41 ब्रांज मेडल शामिल है. 

दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले का आगाज हुए. जिसमें एक के बाद एक पॉइंट के साथ दोनों टीमें आगे बढ़ती हुई 28-28 स्कोर पर पहुंची. लेकिन इसी दौरान दोनों टीमों के बीच विवाद हो गया. और मैच को सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद मामला सुलझने पर मुकाबले को एक बार फिर से शुरू किया गया जहां भारत ने आक्रोश के साथ बढ़त बनाते हुए 33-29 से जीत हासिल की. इसके साथ ही भारत के खाते में 28वां गोल्ड मेडल जुड़ गया है.
 
भारत क्रिकेट में जीत चुका मेडलः
इससे पहले भारत ने मेंस क्रिकेट में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता है. टूर्नामेंट में भारतीय मेंस क्रिक्रेट टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. दोनों टीमों के बीच खेले गये मुकाबले को बारिश की खलल के चलते ड्रा कर दिया गया. और टॉप रैंकिंग होने की वजह से भारत को विजेता घोषित किया गया है. 

भारत 104 मेडल के साथ सूची में चौथे नंबर पर बना हुआ है, जिसमें 28 गोल्ड, 35 सिल्वर और 41 ब्रांज मेडल शामिल है. इस लिस्ट में चीन पहले नंबर पर है. चीन ने 356 मेडल जीते हैं. उसने 188 गोल्ड, 105 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. जापान दूसरे नंबर पर है. जापान ने 47 गोल्ड के साथ 169 मेडल जीते हैं. जबकि जापान तीसरे नंबर पर बना हुआ है. कोरिया ने 36 गोल्ड, 50 सिल्वर और 86 ब्रॉन्ज के साथ कुल 172 मेडल जीते हैं.