भारत के खिलाफ मैच से पहले ही आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड हुआ मालामाल, शुरुआती दो मैचों के टिकट बिके

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने को तैयार है. सीरीज का पहला मुकबला 18 अगस्त को डबलिन के ग्रांउड पर खेला जायेगा. लेकिन मैच से एक दिन पहले ही आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड मालामाल हो गया है. शुरुआती दो मैच की विंडो पहले कुछ मिनटों में ही फुल हो गयी जिसकी जानकारी बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए दी है. 

भारत और आयरलैंड के बीच के बीच में इस सीरीज के सभी मुकाबले डबलिन के द विलेज मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान पर होंगे. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 11,500 है. जिसके टिकट विंडो खुलते ही सारी सीटें फुल हो गयी है. जिसको लेकर खुद आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है. और कहा कि तीसरे मैच की टिकटे भी काफी रफ्तार से बिक रही है. 

भारतीय टीमः
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

आयरलैंड टीमः
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.