जयपुर: कल से यानी कि 1 फरवरी से अयोध्या जाना आसान हो जाएगा. अयोध्या के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट मिल सकेगी. जोकि महज पौने 2 घंटे में जयपुर से अयोध्या पहुंचा देगी.
स्पाइसजेट एयरलाइंस की ओर से SG-3421 जयपुर से सुबह 7:30 बजे होगी रवाना और सुबह 9:15 बजे अयोध्या पहुंचा देगी तो वहीं फ्लाइट SG-3426 अयोध्या से दोपहर 3:45 बजे चलेगी जोकि शाम 5:30 बजे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी. बता दें कि अब तक जयपुर से अयोध्या के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं थी. इससे पहले जयपुर से स्पाइसजेट की वाराणसी और इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट पहले से है.
#Jaipur: कल से अयोध्या के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट
— First India News (@1stIndiaNews) January 31, 2024
1 फरवरी से जयपुर से अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, फ्लाइट SG-3421 जयपुर से सुबह 7:30 बजे होगी रवाना, सुबह 9:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी...#RajasthanWithFirstIndia @Jaipur_Airport @AAI_Official @TonkZiya pic.twitter.com/5LzSy2fI8f