World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए कल टीम का ऐलान संभव, ये खिलाड़ी स्क्वाड में आ सकते है नजर

नई दिल्लीः एशिया कप के बाद 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है. ये पहली बार होगा जब भारत अकेला इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. ऐसे में भारतीय सरजमीं को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई 5 सितंबर को अपनी 15 सदस्यीय टीम की ऐलान कर सकता है. 

जिसमें एशिया कप से वापसी करने वाले केएल राहुल की टीम में जगह लगभग तय मानी जा रही है. जबकि एशिया कप टीम में चुने गय़े सैमसन, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का पत्ता कट सकता है. हालांकि अभी तक किसी भी खिलाड़ी को अपना खेल दिखाने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए भी काफी चुनौती रहने वाली है. क्योंकि 15 सदस्यीय टीम के अलावा अभी दो नामों पर और चर्चा होनी है. 

एशिया कप में खेल रहे टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नजर आएंगे. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम तकरीबन तय है. इसके साथ ही अगरकर की अगुवाई में टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम भी देखने को मिल सकते है. जिनके बारे में शायद ऐलान से पहले मुश्किल होगा. 

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.