जयपुर: राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में बंधक बनाकर दूसरा विवाह कराने और महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने दूसरे पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
एडिश्नल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि कोतवाली थाने में महिला की ओर से जबरदस्ती दूसरी शादी करवाने और दुष्कर्म करने की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. 22 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि जून 2020 में उसका गाजियाबाद में विवाह हुआ था. उसने परिजनों की बिना मर्जी के शादी की थी. कुछ दिनों के बाद स्थिति सामान्य होने लगी तो परिजनों से बातचीत शुरू हो गई.
फरवरी 2021 में उसकी शादी जयपुर में ही एक युवक से करवा दी:
चार महीने के बाद उसकी मां व भाई गाजियाबाद में उसके घर पर आए. उसे साथ में घर चलने की बात कहीं. पहले तो विवाहिता ने मना कर दिया. जिद करने पर वह पीहर में आ गई. जयपुर में लाकर कमरे में बंद कर दिया. उसका फोन छीन कर खुद के पास रख लिया. उसके बाद फरवरी 2021 में उसकी शादी जयपुर में ही एक युवक से करवा दी. शादी के बाद उस युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला मौका देखकर वहां से निकल कर गाजियाबाद चली गई. बाद में वापस आकर महिला ने अब मुकदमा दर्ज करवाया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.