Jaipur News: अधिगम कोचिंग सेंटर के बाद JDA प्रवर्तन दस्ते की दूसरी बड़ी कार्रवाई, 4 मंजिला इमारत हो रही जमींदोज

जयपुर: अधिगम कोचिंग सेंटर के बाद JDA प्रवर्तन दस्ते ने दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. JDA दस्ता आज अलसुबह गुर्जर की थड़ी पर अवैध 4 मंजिला बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचा. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. इससे पहले जेडीए ने अवैध निर्माण करने पर बिल्डिंग को सीज किया था. 

अब कोर्ट से सील खुलने के बाद जेडीए बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचा. हालांकि अधिगम कोचिंग पर कार्रवाई के दौरान जेडीए प्रशासन पर सवाल उठे थे. अब जेडीए प्रशासन बिल्डिंग को ध्वस्त करने में जुटा हुआ है. सड़क सीमा और सेटबैक पर अवैध निर्माण करने पर ध्वस्त किया जा रहा है. इस दौरान मौके पर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी भी मौजूद रहे. तीन साल पहले ये निर्माणाधीन इमारत जेडीए के निशाने पर आई थी. उसके बाद आज इस इमारत को जमींदोज किया जा रहा है. ये अवैध इमारत 296 वर्गगज में बनाई गई थी. 

अवैध बेसमेंट सहित 5 मंज़िला बिल्डिंग पर कार्रवाई शुरू कर दी:
अधिगम कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग गिराने से जेडीए पर खड़े हुए सवाल के बाद अब जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने उसके लगती अवैध बेसमेंट सहित 5 मंज़िला बिल्डिंग पर कार्रवाई शुरू कर दी. गोपालपुरा बायपास, गुर्जर की थड़ी पर स्थित आवासीय योजना सुखविहार के भूखण्ड संख्या-34 क्षेत्रफल करीब 296.66 वर्गगज में जेडीए की बिना अनुमति-अनुमोदन के जीरो सेटबेक्स पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माणाधीन बेसमेंट सहित 5 मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग खड़ी कर ली. यह इमारत पूर्व दिशा में 15 फीट, पश्चिम दिशा में 10 फीट व उत्तर दिशा में गोपालपुरा बायपास मुख्य सड़क की ओर आगे की तरफ 20 फीट सेटबेक्स कवर कर जीरो सेटबेक्स पर बना ली गई है.