Jaipur News: लापरवाही ने ली शेर 'GS' की जान, बाकी भी नहीं सुरक्षित !

Jaipur News: लापरवाही ने ली शेर 'GS' की जान, बाकी भी नहीं सुरक्षित !

जयपुर: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लापरवाही से एशियाटिक लॉयन 'जीएस' की मौत के बाद अब बाकी भी सुरक्षित नहीं है ! NBP में शेर 'GS' की मौत कार्डियक अरेस्ट से बताई गई है लेकिन GS की किडनी फेल हो चुकी थी. वह जोधपुर से लाने के बाद से ही उल्टियां कर रहा था. ऐसे में GS व अन्य वन्यजीनों की दैनिक स्वास्थ्य जांच का रजिस्टर बनाया था. 

    

रजिस्टर में डॉक्टर, रेंजर, फॉरेस्टर और केयरटेकर के रोजाना रिपोर्ट व हस्ताक्षर के आदेश थे. प्रत्येक वन्यजीव ने क्या खाया, कितना खाया, पानी कितना पिया, व्यवहार कैसा रहा सहित तमाम गतिविधि इंद्राज कर चारों को हस्ताक्षर करने होते हैं. लेकिन पांच महीनों में रजिस्टर में कभी-कभार ही हस्ताक्षर किए. ऐसे में स्पष्ट है कि वन्यजीनों की मॉनिटरिंग व हैल्थ चैक अप में लापरवाही बरती जा रही है. क्या पूरे मामले में वन प्रशासन कार्रवाई करेगा या वन्यजीवों की जिंदगी से खिलवाड़ा होता रहेगा?