Jaipur News: राजधानी में धड़ल्ले से प्रेक्टिस करता मिला फर्जी चिकित्सक ! होटल मैनेजमेंट की डिग्री वाले फर्जी डॉक्टर इकबाल अगवानी के यहां काफी तादाद में मिली दवाएं

जयपुर: जयपुर में चिकित्सा विभाग की लम्बी चौडी फौज के बीच एक फर्जी चिकित्सक के कई सालों से जनता की सेहत से खिलवाड़ करने का बड़ा मामला उजागर हुआ है. ड्रग एवं फूड सेफ्टी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते को मिली शिकायत के बाद चिकित्सा, ड्रग व आयुर्वेद अफसरों की टीम ने हसनपुरा रोड स्थित शांति नगर में छापा मारा तो वहां फर्जी चिकित्सक इकबाल की कारगुजारी का पर्दाफाश हुआ. मौके पर काफी तादात में दवाओं का जखीरा भी बरामद किया गया है. 

होटल मैनेजमेंट की डिग्री वाला फर्जी डॉक्टर बांट रहा दवाएं !
- चिकित्सा विभाग-ड्रग आयुक्तालय की कार्यशैली पर सवाल
- ड्रग आयुक्तालय शिवप्रसाद नकाते तक पहुंची एक गंभीर शिकायत
- नकाते के निर्देश पर चिकित्सा,ड्रग व आयुर्वेद अफसरों की टूटी नींद
- हसनपुरा में शांति नगर में चल रहे फर्जी क्लिनिक पर मारा छापा
- डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रवीण झरवाल, एडीसी अनिल अग्रवाल,
- सुभाष चन्द्र, डीसीओ रामप्रसाद कुमावत, ममता मीणा,अतुल भारद्वाज
- कोमल रूपचंदानी, अशोक मीणा, पूनम महिंद्रा की टीम ने मारा छापा
- लेकिन जब 15 साल से चल रहे गोरखधंधे पर पूछा गया सवाल
- तो एक भी अधिकारी नहीं दे पाया अब तक कार्रवाई नहीं होने का जवाब
- सभी का एक तर्क, ऊपर से आदेश मिलने पर ही करते है कार्रवाई
- सवाल ये कि राजधानी में बैठे अधिकारी क्यों कर रहे बचने का प्रयास
- फील्ड की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी क्यों साधे चुप्पी ?
-------
पूरे सिस्टम को आंख दिखाता झोलाछाप चिकित्सक !
- हसनपुरा में शांति नगर में फर्जी क्लिनिक पर कार्रवाई से जुड़ी खबर
- क्लिनिक के बगल में डिस्पेंसरी और सामने चल रही कई दवा दुकानें
- डिस्पेंसरी में रोजाना कई चिकित्सक-मेडिकल स्टॉफ की आवाजाही
- इसके साथ ही सामने चल रही दवा दुकानों के जारी हुए लाइसेंस
- लाइसेंस जारी करते वक्त एडीसी-डीसीओ की टीमों ने किया निरीक्षण
- ना किसी को फर्जी चिकित्सक की भनक और ना ही क्लिनिक की सूचना
- मीडिया से बातचीत में टीम के अफसर भी करते दिखे खुद का बचाव
- सभी का एक जवाब कि शिकायत मिली है, तभी कार्रवाई करने आए है
- ऐसे में सवाल ये कि सामान्य स्थित में फील्ड में क्या करते है अधिकारी ?
--------
चिकित्सा विभाग में ये कैसा "कार्डिनेशन" ?
- हसनपुरा में शांति नगर में फर्जी क्लिनिक पर कार्रवाई से जुड़ी खबर
- एक शिकायत के आधार पर ड्रग आयुक्तालय की टीम थी दो दिन से सक्रिय
- लेकिन जब पता चला कि दवाओं का कारोबार ही नहीं,चिकित्सक भी है फर्जी
- तो सीएमएचओ प्रथम को भी कार्रवाई के लिए भेजी गई सूचना
- जब वहां से नहीं मिला संतोषजनक जवाब तो कलक्टर के पास गया प्रकरण
- इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर के निर्देश पर शुरू हुई छापामार कार्रवाई
- चिकित्सा, ड्रग व आयुर्वेद अफसरों की संयुक्त टीम ने शुरू की कार्रवाई
-----------
"डीसी" फोन पर पूछते रहे मीडिया को किसने की सूचना !
- हसनपुरा में शांति नगर में फर्जी क्लिनिक पर कार्रवाई से जुड़ी खबर
- चिकित्सा,ड्रग व आयुर्वेद अफसरों की टीम ने गुपचुप शुरू की कार्रवाई
- तो पूरे इलाके में मची खलबली, तब जाकर सूचना हो गई वायरल
- सूचना पर मीडियाकर्मी पहुंचे तो ड्रग डिपार्टमेंट के अफसर हो गए सतर्क
- एक "डीसी" ने तो फोन करके "डीसीओ" से किए सवाल-जवाब
- और फिर पूछा कि किसने दी है मीडिया को कार्रवाई की खबर
- हालांकि, मौके की नजाकत देखते हुए "डीसीओ" ने दिया गोलमोल जवाब