जयपुर: हिस्ट्रीशीटर मंजूर उर्फ बाला के निर्माण पर JDA के बुलडोजल की गाज गिरी है. गिरधारीपुरा आवासीय योजना में अपराधी मंजूर ने भूखंड संख्या 29 में निर्माण सेटबैक और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन किया गया था. मौके पर अवैध रूप से दुकानें बना दी, आवासीय भूखंड पर भी दुकानें बना दी. इसके साथ ही जीरो सेट बैक पर दो मंजिल का निर्माण किया गया.
इसके साथ ही सड़क की तरफ ढाई फीट का छज्जा निकाल लिया. इस संबंध में पुलिस उपायुक्त से जेडीए को शिकायत मिली थी. इसके बाद जेडीए का प्रवर्तन दस्ता हरकर में आया. इस कार्रवाई को मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में अंजाम दिया गया है. हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण को धवस्त किया गया है. हार्डकोर बदमाशों पर ऑपरेशन वज्र प्रहार के तरह कार्रवाई चल रही है.