Jaipur News: लक्ष्मी मंदिर तिराहा बनने जा रहा ट्रैफिक सिग्नल फ्री, जानिए अब वाहनों के लिए क्या रहेगी व्यवस्था

जयपुर: लक्ष्मी मंदिर तिराहा शहर का पहला ट्रैफिक सिग्नल फ्री जंक्शन बनने जा रहा है. यहां नव निर्मित नेहरू बालोद्यान अंडरपास का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर चुके हैं. जेडीए ने इसके बाद इस तिराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने की कवायद शुरू कर दी है. 

 

जयपुर विकास प्राधिकरण ने लालकोठी सब्जी मंडी से टोंक रोड की तरफ 65.50 करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास बनाया है. जिसे नेहरू बालोद्यान अंडरपास कहा गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 सितंबर को इस अंडरपास का लोकार्पण कर दिया है. इसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने इस तिराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को प्रस्ताव भी भेज दिया. हांलाकि सोमवार को जेडीए ने अस्थायी तौर पर सहकार मार्ग पर बेरिकेडिंग कर दी है. ताकि वाहन अंडरपास का इस्तेमाल करें. आपको बताते हैं कि अंडरपास बनने के बाद इस तिराहे को किस तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री किया जाएगा.

- तिराहे पर बना 30 मीटर चौड़ाई का कट बन्द किया जायेगा

- टोंक रोड़ पर डिवाइडर के दोनो तरफ एक तरफा वाहन चलेंगे

- सहकार मार्ग से आने वाले वाहन,जिन्हे टोंक, सांगानेर तथा दुर्गापुंरा की तरफ जाना है 

- वे वाहन नेहरू उद्यान अण्डरपास में से होते हुए टोंक रोड पर जा सकेंगे

- अंडरपास में वाहनों का आवागमन एक तरफा ही रहेगा 

- सांगानेर की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को जाना है

- जिन वाहनों को गॉधी नगर रेलवे स्टेशन और बजाज नगर की तरफ जाना है 

- वे वाहन पहले की तरह गॉधी नगर मोड़ तिराहे से यू-टर्न करके  टोंक रोड़ से जा सकेंगे

- अजमेरी गेट या रामबाग की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को सहकार मार्ग जाना है 

- वे वाहन टोंक पुलिया अण्डरपास से यू-टर्न करते हुए टोंक रोड़ पर आएंगे

- और यहां से सहकार मार्ग की तरफ जा सकेंगे

- टोंक फाटक की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए जाना प्रतिबंधित होगा

- दायीं तरफ मुड़कर बजाज नगर या गांधी नगर रेलवे स्टेशन की तरफ जाना प्रतिबंधित होगा

- इसी तरह सांगानेर की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए भी जाना प्रतिबंधित होगा

- टोंक पुलिया उतरने के बाद पुलिया के  बायीं तरफ बरकत नगर की तरफ मुड़ना प्रतिबंधित होगा

- बाईस गोदाम से आने वाले जिन वाहनों को जेपी फाटक अंडरपास की तरफ जाना है 

- वे वाहन लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर यू-टर्न लेकर अंडरपास की तरफ जा सकेंगे