जयपुर Jaipur: विवाहिता से प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी युवक की हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jaipur: विवाहिता से प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी युवक की हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jaipur: विवाहिता से प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी युवक की हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर: राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके में युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बस्सी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी जयपुर ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चैनपुरा गांव में सरकारी स्कूल से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों के बीच लोगों ने खून से सना युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी. शव की शिनाख्त नाहरगढ़ थाना इलाके के निवासी विक्की के तौर पर की गई थी. 

हत्या से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस ने मामले की जांच और इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस की कई टीमों ने हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर अनिल, दीपक कुमार, कानाराम और राज को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी. इस मामले की मास्टरमाइंड महिला रेशमा है. रेशमा को मृतक विक्की के साथ अपनी बहु के साथ अवैध संबंधों का शक था. 

रेशमा ने विक्की को रास्ते से हटाने के लिए अपने बेटे को जानकारी दी:
ऐसे में रेशमा ने विक्की को रास्ते से हटाने के लिए अपने बेटे राज उर्फ गोलू को जानकारी दी. जिसके बाद राज अपने अन्य साथियों के साथ विक्की को स्कॉर्पियो कार से लेकर गया. रास्ते में इन आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर शव को बस्सी इलाके में फेंक दिया. युवक की मौत होने की पुष्टि नहीं होने पर लाठियों से उसके सिर पर भी कई वार किए. पुलिस की माने तो घटना के बाद मुख्य आरोपी रेशमा फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है.

और पढ़ें