जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार यह हादसा लाठी पुलिस थाना क्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास मंगलवार सुबह हुआ. उन्होंने बताया कि सड़कर पर अचानक आई गाय को बचाने के प्रयास में एक एसयूवी पलट गई.
हादसे में घायल चार लोगों को पोकरण चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया:
पुलिस ने बताया कि हादसे में वाहन सवार एक महिला व दो पुरुषों की मौत हो गई जबकि हादसे में घायल चार लोगों को पोकरण चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार वाहन में सवार लोग मोहनगढ़ कस्बे के रहने वाले हैं.