जयपुरः जयपुर में हिजाब को लेकर विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान के खिलाफ जाम लगाया गया. बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक छात्राओं ने सुभाष चौक थाने के बाहर एकत्रित हुए. और जाम लगाया. इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी भी सुभाष चौक थाने पहुंचे. ऐसे में पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
मामले में भीड़ को देखते हुए बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक तक का रास्ता बंद किया गया. बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक छात्राओं ने सुभाष चौक थाने के बाहर एकत्रित हुए. और जाम लगाया गया.
#Jaipur: अल्पसंख्यक छात्राओं ने सुभाष चौक पर लगाया जाम
— First India News (@1stIndiaNews) January 29, 2024
हिजाब को लेकर विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान के खिलाफ जाम, बड़ी संख्या में लोग हुए सुभाष चौक थाने के बाहर एकत्रित, भीड़ को देखते...@jaipur_police @BMacharyaBJP @satyatv99_news pic.twitter.com/l9rIWRSxHs