जयपुर: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) एडवांस्ड 2020 के परिणाम जारी हो गया है. इस बार यह परिणाम Delhi IIT ने जारी किया है. वहीं कोचिंग सिटी कोटा ने एक फिर दबदबा बनाया है. 3,4,12 और 17 रैंक में कोटा के स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. अपने परिणाम आप जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
जेईई एडवास की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी:
बता दें कि जेईई एडवास की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी. हालांकि इस परीक्षा को लेकर काफी बवाल मचा था. यह परीक्षा दो पालियों 9 बजे से 12 बजे और 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच आयोजित की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा के लिए 1,60,831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा में 9 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए थे.
काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से प्रारंभ होगी:
परिणाम जारी होने के बाद सभी जेईई (एडवांस्ड) 2020 योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) में रजिस्ट्रर करना होगा. इस साल काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. सीटें मेरिट के आधार पर अलॉट की जाएंगी.