झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल भवन की छत ढहने से 6 बच्चों की मौत, भजनलाल शर्मा बोले- लापरवाहों पर होगी कार्रवाई

झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल भवन की छत ढहने से 6 बच्चों की मौत, भजनलाल शर्मा बोले- लापरवाहों पर होगी कार्रवाई

झालावाड़: झालावाड़ के मनोहरथाना में विद्यालय भवन की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में पढ़ाई कर रहे 6 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 15 घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. मौके पर रेस्क्यू कार्य पूरा हो गया है. घायल बच्चों को मनोहरथाना CHC में इलाज चल रहा है.

इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें.

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर एवं अधिकारियों को उपचार में कोताही नहीं बरतने के  निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज मिले. पूरे मामले की निश्चित रूप से जांच की जाएगी और लापरवाहों पर कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षा मंत्री को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. मंत्री मदन दिलावर मनोहरथाना पिपलोदी के लिए रवाना हो गए हैं.