Coronavirus Update: कोरोना के JN.1 वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, केरल में एक और मरीज ने तोड़ा दम

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है. आज केरल में कोरोना की वजह से एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है. 

बता दें कि शुक्रवार को देश में कोरोना के 640 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2997 हो गई है. तो वहीं केरल में कोरोना से एक और मरीज की मौत होने की खबर सामने आयी है.

इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में  कोरोना के 341 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से अकेले केरल में 292 लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि तमिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुद्दुचेरी में 4, दिल्ली और गुजरात में 3 तथा पंजाब और गोवा में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं.