JNU Recruitment 2023: जेएनयू में 111 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जेएनयू में 111 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2023 तय की गई है. 

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के 47 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 50 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 14 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन / एमई/ एमटेक /पीएचडी/ नेट पास होना चाहिए. वही आयु सीमा की बात करें तो 40 वर्ष कम होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 2000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वही सैलेरी की बात करे तो इसमें 57 हजार से लेकर 2 लाख तक का वेतन तय किया गया है. जो कि पदानुसार होगा. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाये.
होम पेज पर क्लिक करें. 
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.