अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान, हसनपुरा माफी में बड़ी मात्रा में पाया गया अवैध खनन

जयपुरः जयपुर में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया. तिजारा के हसनपुरा माफी व डीग पहाड़ी के सुजात के खोला में अवैध खनन का मामला बनाया गया. ऐसे में 4 लाख 93 हजार टन से अधिक अवैध खनन पर 21 करोड़ से अधिक की शास्ती लगाई गई. बता दें कि डीग पहाड़ी में शिकायत के दौरान एमई रामनिवास मंगल ने बड़े मामले पकड़े. 

हसनपुरा माफी में लीज के गैप क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में अवैध खनन पाया गया. साथ ही डीग पहाड़ी के सुजात के खोला में भी भारी मात्रा में मेसेनरी स्टोन का अवैध खनन पाया गया. ऐसे में 4 लाख 93 हजार टन से अधिक अवैध खनन पर 21 करोड़ से अधिक की शास्ती लगाई गई. तिजारा में एसएमई जयपुर प्रताप मीणा को गोपनीय तरीके से जांच के लिए भेजा गया.