करौली: करौली धौलपुर को प्रदेश के पांचवें टाइगर रिजर्व की सौगात मिलेगी और करौली के जंगलों में जल्द ही टाइगर की दहाड़ गूंजेगी. वन विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्तावों के बाद वन अधिकारियों की टीम करौली टाइगर रिजर्व के दौरे पर आई है.
यह टीम टाइगर रिजर्व के कोर और बफर जोन का सर्वे कर रही है. टीम के सदस्य रणथंबोर बाघ परियोजना सीसीएफ सेडूराम राम यादव, भरतपुर सीसीएफ पी काथरवेल, करौली डीएफओ रामानंद भाकर डीएफओ सुरेश मिश्रा डीएफओ संग्राम सिंह कटियार सेवानिवृत्त वन अधिकारी डॉ सतीश शर्मा एनटीसीए प्रतिनिधि दौलत सिंह शक्तावत ने करौली जिले के मंडरायल क्षेत्र के प्रस्तावित टाइगर रिजर्व का दौरा किया. वन अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही करौली धौलपुर टाइगर रिजर्व घोषित होगा.
टीम दौरे के बाद वह अपनी रिपोर्ट सोपेगे. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की अध्यक्षता में बैठक होगी. एनटीसीए की मुहर लगने के बाद टाइगर रिजर्व का गजट नोटिफिकेशन जारी होगा.