कर्नाटक चुनाव के नतीजे ने दिखाया कि लोग धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास खारिज कर देंगे- फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि कर्नाटक के चुनाव नतीजे दर्शाते हैं कि लोग धर्म के आधार पर अपने बीच विभाजन के प्रयासों को स्वीकार नहीं करेंगे.

अब्दुल्ला ने यहां से करीब 32 किलोमीटर दूर पुलवामा में संवाददाताओं से कहा कि लोग समृद्धि और विकास चाहते हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में 224 में से 135 सीट के साथ शानदार जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा के खाते में केवल 66 सीट आई हैं. अब्दुल्ला ने कहा कि कर्नाटक के नतीजे ने दिखा दिया है कि देश सभी धर्मों को महत्व देता है. यह प्यार की जीत है. एक तरफ दबाव था, जबकि दूसरी तरह प्यार था. प्यार जीत गया.

उन्होंने कहा कि यदि धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जाती है तो वे उसे स्वीकार नहीं करेंगे. वे विकास का संग्राम चाहते हैं, न कि धर्मों के बीच संघर्ष चाहते हैं. जम्मू कश्मीर के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें शीघ्र ही इस केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव कराए जाने की उम्मीद है. सोर्स- भाषा