VIDEO: करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का निधन, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस

जयपुर: करणी सेना संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का निधन हो गया है. 80 साल की उम्र में देर रात SMS अस्पताल में आखिरी सांस ली. ब्रेन स्ट्रोक के बाद कालवी का मेडिकल ICU में इलाज चल रहा था. देर रात कार्डियक अरेस्ट के बाद कालवी का निधन हुआ. कालवी राजपूत समाज के लिए मुखर होकर आवाज उठाने वाले नेता थे. कालवी के निधन से राजपूत समाज में शोक की लहर है. 2003 में सामाजिक न्याय मंच बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. आज नागौर में पैतृक कालवी गांव में अंतिम संस्कार होगा. आज दोपहर 2:15 बजे निज निवास से अंतिम यात्रा निकलेगी.

प्रदेशभर से समाज के लोग-जनप्रतिनिधि अंत्येष्टि में शामिल होंगे. RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, महिपाल सिंह मकराना, श्याम प्रताप सिंह रुवा,अजीत सिंह मामडोली, कर्नल गोपाल सिंह कालवी, डॉ.संत नानकदास महाराज पहुंच रहे. आपको बता दें कि राजपूत नेता लोकेंद्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात निधन हो गया. कालवी से जुड़े संस्मरण... एक विराट सामाजिक हस्ती के तौर सदैव याद किया जाएगा. लोकेंद्र कालवी ने सवर्ण आरक्षण के लिए संघर्ष किया. 

सुरेश मिश्रा, सोमेंद्र शर्मा के साथ मिलकर संघर्ष समिति बनाई थी. कालवी ने अनेकों आंदोलन मिलकर किए. तत्कालीन सरकारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई थी. लोकेंद्र सिंह कालवी आंदोलनों के अगुवा रहे थे. जब करणी सेना बनाई तो मकसद साफ था, युवाओं को सामाजिक जन चेतना से जोड़ना और अपना गौरव याद दिलाना.